रविवार, 10 फ़रवरी 2019

मेरी जन्म भूमि मुझे बुला रही है।।

#मेरी जन्म भूमि मुझे बुला रही।।

अभी-अभी सपना देख के उठा और लिखने के लिए बैठा,
अभी में मुंबई के चकाचौध में हु,
मुम्बई की लोकल ट्रेन में आप भागती हुई दुनिया को देख सकते है,
तो दूसरों के ऊपर अपना गुस्सा उतारते हुए देख सकते हो आप,
इन सब से किसी को फर्क नही पड़ता,
मगर मुझे पड़ता है।।

#मैंने अपने सपने में 3 दृश्य देखा जो ये है-

#जब मैंने देखा एक व्यक्ति अपना गुस्सा निरीह कुत्ते पे उतार रहा था।
हमने देखा इस भागते हुए शहर में कुछ लोगो को दूसरे के लिए भी समय है जब हमने स्टेशन पे अपनी दरी पे सिर्फ खुद ही नही दूसरों को भी बिठा पाया।

#मैंने इस भागते हुए लोकल ट्रेन में खचाखच भीड़ से भड़ी हुई ट्रैन को देखा जिसमें सब सफर नही कर पाते वो अगली पकड़ लेंगे ये कह कर उसे छोड़ देते,उन्हें लगता है कुछ नही होगा।
मगर होता है , आप उतने समय के लिए पीछे चले जाते हो।

#मुझे मालूम नही स्टेशन से डायरेक्ट एक बहुत बड़े ऑडिटोरियम में कैसे चला आया वाकय बहुत बड़ा था ऊपर से कांच लगा हुआ था जिससे ऊपर की विहंगम तस्वीर सब दिख रही थी,धीरे धीरे लोग ऑडिटोरियम में आ रहे थे इतने आ गए थे कि हमदोनों भाई को पीछे जाना पड़ा इतने में ऊपर से एक हेलीकाप्टर गुजरी मगर उसने किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित नही किया,में ज्योहीं अपने सीट की ओर बैठने के लिये बढ़ा देखता हूं आसमान में एक बहुत बड़ा चिड़िया पंख फैलाये हमारे इधर आ रही है,जब वो ऑडिटोरियम के ठीक ऊपर आया तो बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हुआ #बिहार एयरवेज ने बिहारियों के मन मे ऊर्जा का संचार कर दिया और हम बिहारियों ने खुशी से चीखना शुरू कर दिया #ऐ बिहार के प्लैन ह।।
मानो क्षणभर के लिए पूरा माहौल ही बदल गया,हम बिहारी इस दृश्य को देखकर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे मगर जो लोग बिहार के नही थे वो तरह-तरह के बातें बना रहे थे कोई मजाक उड़ा रहे थे तो कोई शिकायत कर रहे थे।।
#मगर जरा सोचो हम बिहारी को अपने बिहार के नाम से इतना लगाव है तो सच मे बिहार से कितना लगाव होगा।।
मगर जब ये विहंगम दृश्य घटित हुआ तो में भी उस प्लैन पे #बिहार नाम देखकर उत्साहित हुआ और गौरवान्वित महसूस किया।
मगर मेरा ध्यान तुरंत ही उधर आ गया जिधर हम बिहारियों के ऊपर तंज कसे जा रहे थे।।
#तब मन मे एक ही ख्याल आया कि मुझे जो करना है,
 #वो बिहार के लिए ही करना है,ओर में बिहार आने के लिए तब ही सोचने लगा।।
#तब तक मे नींद ही खुल गई।।नींद खुले हुए 15 मिनेट से ज्यादा होने को है अब।।