मैं अच्छा नही हूँ...।।
लेकिन बुरा भी नही हूँ..।।
मेरी कुछ खामियां मेरी अच्छाइयों पे हावी हो जाता है,
और मैं अपने ही नजरों में गिर जाता हूँ।
जो कि बिल्कुल ही सही नही है।।
इस समस्याओं से सिर्फ में ही नही बल्कि बहुत बड़ी आबादी जूझ रही है।
इससे छुटकारा पाया जा सकता है,
अगर हम अपनी अच्छाइयों के बारे में जाने और अपनी बुराइयों से तुलना करें तो आप पाएंगे कि आपकी बुराइयों की सूची आपके अच्छाइयों से छोटा है।
मगर ये आपके अच्छाइयों पे हावी हो गया है।
इसे न हावी होने देने का अनेक तरीका है-
1.अपनेआप को बेहतर समझे और अपनेआप से हमेशा कहते रहे कि मैं अच्छा हूँ।(self motivation)
2.अच्छे किताबों से दोस्ती बहुत जरूरी है,क्योंकि किताबों में इतनी शक्ति है की ये सिर्फ आपका ही नही बल्कि कइयों का जिंदगी बदल सकता है।
3.अपने लक्ष्य पे हमेशा नजर टिकाए रहे।
4.आपके द्वारा किसी के साथ किये गए व्यवहार का खुद से मूल्यकान करें।
5.जिंदगी में सबों का आभार प्रकट करना सीखना।
ऐसे ढेर सारे छोटी-छोटी चीज करके हम अपनी बुराइयों को अपने ऊपर हावी नही होने दे सकते है।।
जिंदगी_बहुत_खूबसूरत_है_बशर्ते_हम_देखते_कैसे_है।।