इस 21 दिन का सही से सदुपयोग करें,
जिससे आप आनेवाली पीढ़ियों को
बड़े फक्र के साथ
कोरोना और अपने द्वारा इस्तेमाल किये गए समय के बारे में
बता सकें।।
इस 21 दिन मैं कुछ ऐसा करें कि
ये 21 दिन आपके जीवन का सबसे अहम दिन बन जाये,
जो आपके जिंदगी में बदलाव का सबसे बड़ा कारण हो।।
और जब आप आनेवाले समय में पीछे देखें तो कोरोना वायरस और इस 21 दिन का आभार प्रकट करें।।
●अगर आप छात्र है तो आप उन सब किताबों को पढ़ कर रिकॉर्ड बना ले जिस पर धूल जम गई हो।
●अगर आप उद्यमी हो तो ऐसे ढेर सारे विचारों पर काम करें जिसे आप भविष्य में परिणत करना चाह रहे हो।
●अगर आप कोई भी प्रोफेशन में हो तो आप इस बात पर गौर करें कि,आपकी पहुंच आपके टीम में,लोगों के बीच में किस हद तक है।अगर लोगों के बीच में आपकी मौजूदगी कम है,तो क्यों है,अगर ज्यादा है तो इसे और कैसे बढ़ाया जाय।इन सब बातों पे काम करें।।
●अगर आप कोई आम व्यक्ति है,जिसमें ढेर सारी संभावना छुपी हुई है।मगर खुद को पता ही नही है,तो अपने आप से ये सवाल जरूर पूछें कि मेरे जिंदगी का मकसद क्या है..??
सोचिए बदलाव आएंगे ही..।।क्योंकि 21 दिन अब 20 दिन काफी होते है।।
●हमें अपनी भौतिक ऊर्जा(शरीर),मानसिक ऊर्जा(मष्तिष्क) और आध्यात्मिक ऊर्जा(मन) पे कार्य करना चाहिए।।
जरा सोचिए आप कितना समय निकाल पाते है,अपने शरीर,मष्तिष्क और मन के लिए।।
हम अभी भी घर में है,मगर क्या हमारा शरीर,मष्तिष्क और मन शांत है।।
जरा सोचिए आपके पास ढेर सारा समय है।।
●अगर हो सके तो कुछ पल के लिए इस शरीर को मोबाइल,T.V, से अलग कर लें क्योंकि हम अभी भी घर में है,मगर घरवालों के साथ नही...।।
कोई सदस्य realme के साथ तो कोई samsung के साथ तो कोई,iphone के साथ और जो बचे है वो tv के साथ समय गुजार रहे है।।
हम एकसाथ रहकर भी एक साथ नही है,क्योंकि ये मोबाइल,इंटरनेट और TV ने परिवारों के बीच में गहरी खाई खोद दी है।।
अभी भी समय है , 20 दिन अपने परिवार वालों के साथ भरपूर समय बिताए।।
क्योंकि ऐसा क्षण शताब्दी में एक बार ही आता है,
इसलिए इस क्षण का पूरा फायदा उठाये।।
क्योंकि आनेवाली पीढियां जब आपसे पूछेगी कि,
आपने उन 21 दिन में क्या किया तो..आप बताते हुए गौरवान्वित महसूस करना चाहेंगे या फिर जबाब देने से कतराना चाहेंगे।निर्णय आपको करना है।।
ये 21 दिन फिर नही मिलेंगे...।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें