मैं तुम्हे याद करता हूँ..
मैं आपसे मिलों दूर हूं तब भी अक्सरहाँ..
जब भी याद करता हूँ..
आपका कॉल आ ही जाता है..
मैं सोचता ही रहता हूँ..
की क्या बात करूंगा...
कॉल करके..
और आप कॉल करके मेरी तबियत पूछ लेती है..
और मैं सोचता ही रहता हूँ..
माँ,मैं जब भी हताश और निराश होता हूँ...
मैं तुम्हे याद करता हूँ..
मैं आपसे सेकड़ो मील दूर हूँ..
मगर मेरी भावनाएं आप तक पहुंच ही जाती है..
मैं ही अभागा हूँ..
जो आपकी भावनाओं को समझने कि कोशिश तक नही करता हूं..
माँ,मैं जब भी हताश और निराश होता हूँ...
मैं तुम्हे याद करता हूँ..
🙏
जवाब देंहटाएंWah
जवाब देंहटाएंSahi baat hai 😊
हटाएं