काश आप उस काबिल होते,
कि मैं आपके बाहों में होता ।
पहली दफ़ा आपसे प्यार न हुआ तो क्या हुआ..
आप दूसरी दफ़ा,पहल तो करते..।।
शायद आपको मुझसे प्यार था ही नही,
अगर होता तो आप, वो सब कुछ करते
जिससे आप मेरे करीब आ सकते थे।।
आपने मुझसे प्यार किया ही नही,
शायद मेरे प्रति आपका सिर्फ आकर्षण था।।
अगर प्यार होता तो आप मेरे करीब आने के लिए
कोई-न-कोई कदम जरूर उठाते..।
मगर आपने कुछ भी नही किया..
क्योंकि आपको मुझसे प्यार था ही नही।
सोचा था,
मैं भी दुनिया को बताऊंगा
कि मुझसे भी कोई प्यार करता था,
मेरे न करने पर भी..
इतना, जितना मैं सोच भी नही सकती थी।
मगर आपने वो कुछ भी नही किया..
जिससे मैं आपके करीब,
और आप मेरे करीब आ सकते थे।।
काश आप उस काबिल होते,
कि मैं आपके बाहों में होता ।
पहली दफ़ा आपसे प्यार न हुआ तो क्या हुआ..
आप दूसरी दफ़ा पहल तो करते..।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें