शनिवार, 14 मई 2022

 प्रकृति जब किसी को चुनती है तो,

उसे प्रकृति का नियम भी बदलना पड़े तो वो बदलती है।।

भले ही उसके लिए बड़ी-से-बड़ी कुर्बानी ही क्यों न देना पड़े,

वो नही हिचकता,

क्योंकि वो जानता है कि ये कुर्बानी जरूरी है,बेहतर भविष्य के लिए।।

मगर हम मानव ये सब देखकर भी कुछ नही सीखते।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें