शनिवार, 1 जनवरी 2022

नव वर्ष

 नव-वर्ष सिर्फ दीवाल पर टंगी हुई कैलेंडर का बदलना भर नही है,बल्कि ये तो जिंदगी को बदलने का एक अवसर है नव-वर्ष..।।

अपनी कमियों को बीते हुए वर्ष में छोड़ते हुए,नए वर्ष में उन कमियों पर विजय पाने का एक अवसर है नव-वर्ष।।

अपनी सारे असफलताओं को पीछे छोड़ते हुए, उन असफलताओं पर विजय पाने का एक अवसर है नव-वर्ष।।

अपने अधूरे सपने को फिर से पूर्ण करने का अवसर है नव-वर्ष।।

अपने गिले-शिकवे को भुला कर, खुशियां मनाने का अवसर है नव-वर्ष।।

पीछे छूट गए रिश्तों को, साथ लेकर चलने का अवसर है नव-वर्ष।।

अपने चेहरे से नक़ाब उतारने का अवसर है नव-वर्ष,

खुद को फिर से मूल्यांकन करने का अवसर है नव-वर्ष।।

अपनी मुस्कुराहटों से दुनिया को खुशनुमा बनाने का अवसर है नव-वर्ष।।

नव-वर्ष सिर्फ एक वर्ष नही,बल्कि ये तो जिंदगी को नये सिरे से जीने का अवसर है नव-वर्ष..।।

आखिर क्यों नही, इस नव-वर्ष का स्वागत करें..।।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें