पहले मैं सोचा करता था,मंदिर मस्जिद बना के क्या होगा..?? मगर मेरी धारणाएं इतिहास पढ़ने और हाल ही में पटना महावीर मंदिर के कार्यों से अवगत होने के बाद बदल पूर्णतया बदल गया।।
अगर आप कभी पटना आये तो पटना जंक्शन के पास स्थित महावीर मंदिर के प्रति आस्था से जरूर सर नवाये.. अगर आपका भगवान के प्रति आस्था न हो तो उस मंदिर के आयोजकों के प्रति जरूर आस्था प्रकट करें..।।
इस मंदिर के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है,हम आप सोच भी नही सकते..।। अपने आय का सारा पैसा ये समाज को बेहतर बनाने में खर्च कर देता है।(मई 2023 के अनुसार मंदिर की इनकम रोज 10 लाख है)
महावीर मंदिर द्वारा किये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्य-
-भारत का पहला बच्चों के लिए कैंसर अस्पताल खोला जा रहा है..।।
- भारत का पहला वृद्धों के लिए पूर्णतया समर्पित अस्पताल खोला जा रहा है..
साथ ही 5 अस्पताल अभी संचालित है,जंहा मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है..
1.महावीर कैंसर अस्पताल,फुलवारीशरीफ
2.महावीर हृदय अस्पताल,पटना(बच्चों का इलाज मुफ्त में)
3.महावीर नेत्रालय कंकड़बाग,पटना
4.महावीर वात्सल्य अस्पताल,पटना
5.महावीर आरोग्य अस्पताल,पटना
साथ ही, जब भी पूरे देश में कंही भी प्राकृतिक आपदा आता है,ये संस्थान हमेशा मदद के लिए आगे रहता है..।।
साथ ही आपको बता दे कि 1992 से ही राम मंदिर निर्माण के लिए विधिक एवं आर्थिक सहायता महावीर मंदिर द्वारा प्रदान किया जाता है। मंदिर में जो घी के दिये,और जो भोग लगते है,उसमें महावीर मंदिर का ही योगदान है..।। साथ ही मंदिर निर्माण में करोड़ो का सहयोग दिया गया है..।। 2019 से राम रसोइया(अयोध्या) के द्वारा लोगो के लिए मुफ्त भोजन का प्रबंधन किया जा रहा है।
- महावीर मंदिर भारत का प्रथम मंदिर है,जिसने दलित पुजारी (सूर्यवंशी दास,1993) की नियुक्ति की..।
- महावीर मंदिर द्वारा ही विश्व की सबसे बड़ी रामायण मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।
आज ये मंदिर जिस ऊंचाइयों को छू रहा है,इसके पीछे इनके प्रबंधकों का अहम योगदान है..।।(वर्तमान में आचार्य किशोर कुणाल के अंतर्गत प्रबंधन है)