हमें लगता है कि हम बहुत कुछ जानते है,
मगर वास्तिवकता ये है कि हम कुछ नही जानते..
हम जितना जानने की कोशिश करते है,उतनी अज्ञानता बढ़ती जाती है..।।
इस ब्रह्मांड का निर्माण लगभग 13.8 अरब साल पहले से शुरू हुआ,और होमोसैपियन का विकास लगभग 3 लाख साल पहले.. इतनी लंबी यात्रा में आप क्या-क्या जान पाओगे..??
इसिलिय शून्यता में ही पूर्णता का अहसास होता है..।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें