आपको क्या लगता है...
स्मार्टफोन को आप कंट्रोल कर रहे है या
फिर स्मार्टफोन आपको कंट्रोल कर रहा है..???
जरा सोचिए..🤔
आपने आखरी बार गूगल पे काम की चीज कब सर्च किया था.. या फिर यूट्यूब पे ही..।।
अगर आपने बीते हुए 3 दिन के अंदर अपने काम की चीज को सर्च किया है,तो आप कभी भी स्मार्टफोन की गुलामी की जंजीरों को तोड़ सकते है..।
अगर एक सप्ताह हो गया है,तो थोड़ा मुश्किल है..।
अगर 15 दिन से ज्यादा हो गया है तो आप मान लीजिए कि आप समार्टफोन के गुलाम हो चुके है..।
याद रखियेगा.. आपको अपने काम का ही चीज सर्च करना है,जो आपके रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा हो सकता है..।।
अगर आप रोज सर्च कर पाते है तो समझ लीजिए स्मार्टफोन आपका गुलाम है..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें