जब आप चलाते वक्त पूर्णतया मिजाज में होते हो और अपने यात्रा का आनंद ले रहे होते है कि अचानक ब्रेकर आ जाता है..
और आपका पूरा मिजाज गड़बड़ हो जाता है..
ऐसा हमसब के साथ कभी न कभी जरूर होता है..
आखिर रास्ते पर उस ब्रेकर की क्या अहमियत है..
आपने कभी सोचा है..??
सोचिए..🤔
उस ब्रेकर का वंहा होने का एक ही उद्देश्य होता है..
और उसका उद्देश्य हमें सतर्क,सावधान और जागृत करने के लिए होता है कि आप सड़क पे है..।।
इसी तरह हमारे जिंदगी में भी ब्रेकर आते है..
और वो ब्रेकर हमारी असफलता की तरह आते है..
इसिलिय अपनी असफलता से घबराए नही बल्कि सतर्क हो जाये..
क्योंकि आप जिंदगी की रेस में दौड़ रहे है..
और आपकी असफलता आपको जागृत करने के लिए आई है,आपके अपने कमियों को दूर करने के लिए आई है..।।
"असफलता सिर्फ असफलता ही नही,
बल्कि सफलता की कुंजी है.."
इसिलिय जब भी असफल हो तो उस सड़क के ब्रेकर को याद करें..जो आपको याद दिलाती है कि आप सड़क पे है..और ब्रेकर आएगा ही..अगर हम सतर्क और जागृत रहे तो सफर अच्छा गुजरेगा....
आपकी असफलता अगर आपको हताश और निराश करती है तो बुरा नही है..
मगर आपकी असफलता आपके अंदर फिर से लड़ने को खून का उबाल नही भरती हो..
फिर से जितने का जोश ना भरती हो..
सारी हदों से गुजर जाने को विवश न करती हो..
तो सोचना जरूरी है..की क्या आप जीतना चाहते है..??
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें