गुरुवार, 11 जनवरी 2024

प्यार की पांति..

अच्छा हुआ कि उन्हें मुझसे प्यार न हुआ..
अगर होता तो क्या होता..??


अगर उन्हें मुझसे प्यार होता तो..
मैं उन्हें वो खुशियां नही दे पाता,
जिसका वो हक़दार होती..
उनके अनगिनत सपने यू ही टूट जाते..
उनके अनेक ख्वाहिशे यू ही धूमिल हो जाते..
उनकी छोटी सी मुस्कान...
मेरे संगत में आते ही धूमिल हो जाती..

अच्छा ही हुआ कि उन्हें मुझसे प्यार न हुआ..
नही तो मेरे अतरंगे परिवार में कई दफा आंसू बहाना पड़ता..
खुद को कोसती और कहती कंहा आकर फंस गया..

अच्छा ही हुआ कि उन्हें मुझसे प्यार न हुआ..
मगर मुझे तो हुआ..
शायद उन्हें भी होता...
तो जिंदगी ऐसी नही, जैसा मैं सोचता हूँ,
इससे बेहतर भी हो सकता था..।।

अच्छा ही हुआ कि उन्हें मुझसे प्यार न हुआ..



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें