सोमवार, 3 मार्च 2025

संघर्ष..

संघर्ष से भला कबतक भागोगे..
और कंहा तक भागोगे..।
तुम संघर्ष से जितना भागोगे..
संघर्ष दिन-प्रतिदिन और बड़ा होता जाएगा..
और अगर तुम ऐसे ही भागते रहें..
तो एकदिन संघर्ष के बोझ तले ही दब जाओगे..।।

भला कौन था, या भला कौन है यंहा..??
जिसे संघर्ष का सामना न करना पड़ा हो..
फर्क बस इतना है की..
कुछ लोगों का संघर्ष कोई और ने किया है..
और हमें अपने हिस्से का संघर्ष खुद ही करना पड़ रहा है..
मगर संघर्ष तो सबको करना है,
अगर आप नही,
तो आपके आने वाली पीढ़ी को, आपके हिस्से का संघर्ष करना पड़ेगा..।
मगर संघर्ष तो करना ही होगा..।।



बिना संघर्ष के, किसका उत्थान हुआ है,
बिना संघर्ष के,किसको पहचान मिला है..
बिना संघर्ष के,किसका गुणगान हुआ है..
बिना संघर्ष के,कंहा स्वयं का आत्मसाक्षत्कार हुआ है..
संघर्ष तो करना ही होगा..
स्वयं के निर्माण के लिए,
स्वयं के पहचान के लिए..
स्वयं के अभिमान के लिए..
बिना संघर्ष के, कंहा कोई बच पाया है..?
संघर्ष से भला कबतक भागोगे..
और कंहा तक भागोगे..??
संघर्ष तो करना ही होगा..।।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें