सोमवार, 3 मार्च 2025

पथिक..

पथिक हो तुम पथ नही..
जो पथ है,उसे कोई पथिक ने ही बनाया..
क्या ताउम्र पथिक ही बने रहोगे..
या कोई पथ भी बनाओगे..??

कई पथिक आये,कई पथिक आएंगे..
कुछ ने पथ बनाया,
तो कुछ ने पथ के किनारे आशियाना बनाया..
कइयों ने तो ताउम्र यू ही बिताया..
तुम क्या करोगे..??
ताउम्र पथिक ही बने रहोगे..
या फिर पथ के किनारे आशियाने बनाओगे..
या फिर पथ बनाओगे..??



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें