एक खालीपन सा है..
सच मे एक खालीपन सा है..
एक ऐसा खालीपन जो कूड़ा-कचराओ से भरा हुआ है..
ऐसा ही खालीपन सा है..
कुछ नया भरने को मन है..
मगर इन कूड़ा-कचराओ से निकले कैसे है..
इक खालीपन सा है..
इसको फिर से नए सिरे से भरने को मन है..
शुरुआत कैसै और कंहा से करू..
इक खालीपन सा है...
या सच में..
मैं अपनी बचीं हुई संभावनाओं को भी खो रहा हु..
क्या ये उस और तो खालीपन का इशारा नही कर रहा है..
सच मे इक खालीपन सा है..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें