रविवार, 1 सितंबर 2024

अवगुणों से छुटकारा..

हम सब अवगुणों से घिरे है..
हम सब मे कोई न कोई अवगुण होता ही है..
और कभी-कभी ये अवगुण जिंदगी में अवरोधक बन जाता है,
इतना बड़ा की जिंदगी में आगे बढ़ने ही नही देता है..।।



और हममें से कुछ लोग इन अवगुणों के अभ्यस्त हो जाते है..
और हमें फर्क नही पड़ता कि इसका असर हमारे जिन्दगी पर क्या पड़ रहा है..।

आपने कभी सोचा है..
आपके असफलता का क्या कारण है..??
जरा सोचिए..🤔
हम जब भी असफल होते है..
उसके पीछे हमारा कोई न कोई अवगुण का ही हाथ होता है..

खुद से पूछे...
हम अपने अवगुण के बारे में कितना जानते है..??
हमारे क्या-क्या अवगुण है..??
किन अवगुणों के कारण सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है, या पड़ रहा है..??
क्या हमने कभी इस पर विचार किया है...??
शायद नही..

विचार करना शुरू करें...
जब ही विचार करना शुरू करेंगे..
इन अवगुणों से छुटकारा मिलना शुरू हो जाएगा..।।
विश्वास करें, ये काम करता है..
अपनी डायरी खोले और अपने अवगुणों को लिखना शुरू करें..
इसके कारण,किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ा है,उन सबको लिखना शुरू करें..
और देखिए जिंदगी कैसे बदलती है😊...।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें