MnK
प्लीज् मुस्कुराये, क्योंकि आपके मुस्कुराने से ओरो के चेहरे पे भी मुस्कान आएगा..।।
गुरुवार, 19 सितंबर 2024
प्यार की पांति..
तुम अभी भी मेरी जेहन में हो..
तुम्हारा अक्स सहसा किसी चेहरा में ग़र दिख जाता है..
तो तुम याद आ जाती हो..
तुम सिर्फ याद ही नही बल्कि..
मुझे अपनी असफलताओं को याद दिला के चली जाती हो..
मालूम नही तुम कंहा हो..
आशा करता हूँ..
जंहा भी हो तुम...
खुश रहो..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
नई पोस्ट
पुरानी पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
श्रीकृष्ण के जीवन का सारांश..
चलो खुद को बदलते है..
हमलोग कछुआ और खरगोश की कहानी बचपन से ही सुनते आ रहें है.. इस कहानी में अभी तक खरगोश जीत नही पाया है.. आखिर क्यों..?? कभी इस और ध्यान गया है....
चलो फिर से जीते है..
क्या आपको बच्चों की किलकारिया परेशान करता है..?? अगर हां.. . तो आपको सोचने की जरूरत है.. की, क्या आप जिंदा है या फिर मशीन बन(मर) चुके है..। ...
शिव कौन है..??
शिव कौन है...?? जरा सोचिए🤔...आपके अनुसार शिव कौन है..?? मेरे अनुसार..सवाल ही गलत है..।। शिव कौन नही है..?? जो कुछ भी है सब शिवत्व ही है..।।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें