गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024

मेरी माँ

क्या खुदा है..??
मालूम नही...
मगर मेरे लिए है..
मैं जितनी दफा याद करता हूँ..
मेरी माँ का फोन आ जाता है..।।
और मेरी खैरियत पूछ कर ..
फिर फोन काट देती है..।।

मैं ही नकारा हूँ..
जो याद करके भी..
फोन नही कर पाता हूँ..।।

शायद उस खुदा के साथ भी यही होता होगा..
उसके चाहने वाले भी..
उसे याद करके उसके पास नही जा पाते होंगे..
उस खुदा का दिल माँ की तरह थोड़े ही होगा..
जो खुद ही हर बार कॉल कर देती है.. ।।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें