मैं या तुम..??
कैसे छोड़ के गए तुम..
चोरी चुपके..।।
हां गलती हुई मुझसे..
मगर अपनी शर्म हया को बचाने के खातिर ही निकला था मैं चुपके चुपके..
तुम तो मुझसे भी ज्यादा निष्ठुर निकली..
तुम इस तरह गायब हुई..
मेरी जिंदगी से जैसे तुम्हारा कोई अस्तित्व था ही नही..।।
कैसे निष्ठुर थे तुम..
मैं या तुम..??
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें