गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

पापा से दूरियां...

ज्यों-ज्यों उम्र बढ़ती जाती है
पापा से दूरियां बढ़ती जाती है..
बचपन मे पापा से दूरियां इसिलिय थी कि
उन्हें मेरी इच्छाओं को पूरी करनी थी..
अब दूरियां इसिलिय है कि,
मुझे अपनी इच्छाये पूरी करनी है..।

ज्यों-ज्यों उम्र बढ़ती जाती है..
पापा से दूरियां बढ़ती जाती है..।।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें