शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

अच्छे और बुरे इंसान कौन होते है..??

सबसे बुरे इंसान कौन होते है..??

वैसे कोई बुरा नही होता,हरेक इंसान में अच्छाइयां होती ही है..

वैसे कबीर दास जी कहते है-

"बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोई,जो दिल खोजा आपना मुझसे बुरा न कोई।"

मगर ऐसे इंसान से हमेशा दूरियां बनाके रखें,

जो दूसरों की निंदा पीठ-पीछे करता है,

जो दूसरों का मजाक पीठ-पीछे उड़ाता है,

ऐसे इंसान में चाहे कितनी भी अच्छाईयां क्यों न हो..

उनसे दूरियां बनाके रखें..

ऐसे इंसान किसी के नहीं होते..

और इनसे बुरा कोई नही होता..क्योंकि ये आपके साथ तबतक ही होते है,जबतक इनका स्वार्थ आपसे सधता है।।


सबसे अच्छे इंसान कौन होते है ...😊??

जो किसी भी परिस्थितियों में, दुश्मन तक कि निंदा नही,बल्कि प्रसंशा करते है,वो सबसे अच्छे इंसान है..🙂

ये अगर आपकी निंदा आपके सामने करते है,तो आप अपनी खुशनसीबी समझें..।

कबीरदास जी कहते है-

"निंदक नियरे राखिये,आंगन कुटी छवाय,बिन पानी,साबुन बिना,निर्मल करे सुभाय।"

क्योंकि आजकल जो आपके हितैषी है,(माँ-बाप,भाई-बहन,शिक्षक,मित्र इत्यादि) वो भी आपकी निंदा आपके सामने करने से बचते है,क्योंकी आजकल हमें इनकी बात भी बुरी लगने लगी है...।।

पहले ऐसा नही था..मगर अब ये चलन बढ़ता जा रहा है..।

क्योंकि हमारी शिक्षा आधुनिक जो होती जा रही है..

ये हमें पैसा कमाना तो सिखा रहा है,

मगर परिस्थितियों से सामना करना नही है।।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें